राजकुमार - The Prince दोस्तों आज मैं बहुत खुश हूँ। जानते हैं जानते हैं क्यों? चलो मैं ही बता देता हूँ, आज मेरे घर एक नया और नन्हा मेहमान आया है। उसका नाम केशव रखा गया है। मेरा नन्हा राजकुमार जिसका जन्म नवम्बर 1, 2015 को शाम के 5 बजकर 26 मिन्ट्स पर हुआ है। मेरे घर में खुशियाँ बरस रही है और सारे बहुत खुश हैं। आज मेरे पास लिखने लिए कुछ ख़ास नहीं है। मैं तो बस यह खुश ख़बरी आप सब के साथ शेयर करना चाहता था। अब अलविदा कहने का समय आ गया है। फिर आऊंगा कुछ और खट्टी और कुछ मीठी अच्छी और सच्ची कहानिओं के साथ।